सभी जानते हैं कि जब ऑस्ट्रेलिया मैच हार रहे होते हैं तो जुबानी जंग छेड़ देते हैं. क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया टीम को सबसे खतरनाक और मजबूत टीम माना जाता है क्योंकि टीम में सभी स्टार क्रिकेटर हैं, जिन्हें पता है जीत कैसे हासिल करनी है. लेकिन एक और कारण है जिसके लिए ये टीम जानी जाती है. वह है डर्टी गेम प्लान यानी स्लेजिंग. स्लेजिंग वो शब्द है जिसका क्रिकेट में इस्तेमाल कर कुछ खिलाड़ी विपक्षी खिलाड़ी को अपमानित कर, या मौखिक तौर पर धमका कर फायदा उठाने की कोशिश करते हैं 17 सितंबर से सीरीज की शुरुआत होनी है. हर बार की तरह इस बार भी कंगारू कोई न कोई डर्टी गेम खेल सकते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के ऐसे विवाद जो सुर्खियों में बने रहे. पढ़ें, 2014 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया गई इंडियन टीम और मेजबान के बीच जमकर झड़प देखने को मिली थी. इस 4 मैच की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा सुर्खियां विराट कोहली और स्टीवन स्मिथ के बीच हुई तू-तू, मैं-मैं ने बटोरी थी, जिसमें विराट ने स्मिथ को गुस्से में आकर धमका दिया था और ये मामला काफी गरमा गया था.
Wednesday, 13 September 2017
लड़ाई-झगड़े के बादशाह हैं ऑस्ट्रेलियाई, कुछ इस तरह लड़ चुके हैं ग्राउंड पर

About rawat ji technical
This website can Help you towards editing tutorials of Photoshop and Picsart so you can Edit your Photos very Easily and Make awesome photos.we provided editing material Png and [ Manipulation,CB] Backgrounds and you will get the png of swappy pawar first here.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment