Prediction Area

Thursday 12 October 2017

उत्तराखंड में शराब महंगी, पहाड़ में ठेके खुलने का समय बढ़ा

October 12, 2017 0
उत्तराखंड में शराब महंगी, पहाड़ में ठेके खुलने का समय बढ़ा

Image result for drink alcohol

Image result for drink alcohol




प्रदेश में जल्द ही शराब महंगी होने वाली है। सरकार ने शराब पर एक्साइज ड्यूटी की अपर लिमिट तीन गुना कर दी है। यानी अब शराब पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई जा सकती है। पिछली तय अपर लिमिट पिछले साल ही खत्म हो चुकी थी।
कैबिनेट ने प्रदेश में राजस्व के सबसे बड़े स्रोत आबकारी अधिनियम में यह संशोधन किया है। अब इसका विधेयक विस में लाया जाएगा। अब निकट भविष्य में शराब महंगी होना तय है। संयुक्त आबकारी आयुक्त टीके पंत ने बताया कि एक्साइज ड्यूटी की अधिकतम सीमा बढ़ाने से शराब महंगी करने का विकल्प रहेगा। जरूरत के हिसाब से एक्साइज ड्यूटी लगाकर राजस्व बढ़ाया जा सकेगा।
पहाड़ों में रात दस बजे तक होगी शराब की बिक्री 
सरकार ने अपने पूर्व का आदेश खत्म कर पहाड़ में भी शराब की दुकानें रात दस बजे तक खोलने का फैसला लिया है। कौशिक ने बताया कि जनता और विपक्ष की मांग पर यह निर्णय लिया। प्रदेश के नौ पहाड़ी जिलों में अब शराब बिक्री का समय सुबह दस से रात दस बजे तक कर दिया गया है। हरिद्वार, नैनीताल, देहरादून और ऊधमसिंह नगर में ही अब तक सुबह दस से रात दस बजे तक शराब बिक्री की इजाजत थी। अन्य नौ जनपदों में दोपहर 12 बजे से शाम छह बजे तक ही शराब की दुकानें खोलने के आदेश थे। अब ये दुकानें भी मैदानी जनपदों के दुकानों की तरह सुबह दस बजे से रात दस बजे तक खुली रहेंगी।
इससे राजस्व बढ़ने की उम्मीद है।

How much different from Jio Phone cheap 4G smartphone?

October 12, 2017 0
How much different from Jio Phone cheap 4G smartphone?
Jio Phone सस्ते 4जी स्मार्टफोन से कितना अलग?

When Reliance Industries chief Mukesh Ambani presented Geo Phone with the 'India's Intelligent Smartphone', then everyone had a question about how smart this phone really is. After using the Reliance Geo Feature phone for a few days, Gadgets 360 has reached the decision that this is a feature phone, but there are many smart features. The most upset in the mobile market is the price of the phone. Because it can be bought for Rs 1,500 and according to the company, its effective price is zero. It has also been reported that the amount of Rs 1,500 is actually a security deposit and after 36 months, the money will be recovered back. However, the terms and conditions related to the Geo Phone show that everything is not so beneficial.



Reliance Jio has delivered the live phone handset to sixty lakh subscribers in India. When you find the phone, you will realize that the phone is a feature phone. And its design and look is also a traditional feature phone. But the chances are not available in many smartphones. There are many smartphones priced at Rs 3,000 in the market, this phone of Reliance Jio will challenge. In this article, we will tell you how to present your claim to the entry-level smartphone of many companies like Geo Phones, Intex. And how is the phone different in comparison to these 4G smartphones?

Let's talk first of price. If you buy any of the 4G smartphone available in the market then you do not have the option to get it back after paying the price. On the other hand, if you use any SIM card in these phones then you get Lifetime incoming calls free. There are no mandatory terms and conditions for recharging these phones. But this is not the case with Geo Phone because the company has made a mandatory condition. Customers who buy the phone will have to recharg Rs 1,500 every year while using the phone for 3 years. The company has also disclosed that if customers return the live phone within 3 years then they will have to pay Rs 1,500. That means that in order to use the free incoming phone for three years, you will have to recharge a total of 4,500 rupees.

Now let's talk about the most basic workings. The complaint is often accompanied by cheap Android smartphones that the phone is too much hang. Touch response is slow or stuck in the middle or the app is not working properly. But this kind of problem with the Geo Phone is not currently visible. This phone comes with the keypad, which works properly every time. Hanging in a low price live phone is not a problem to hang on.

Geo phones are also geolocation and NFC with Wi-Fi and Bluetooth. You can use NFC for Tap & Go Payments. For the moment, this feature has not been rollout. And with the help of future updates, you will also be able to make payments with the addition of a fund, account, bank account and debit card. Talk of cheap Android smartphones so far this feature is not being given in these phones. However, you will have the option to install many other apps such as Patmium, Mobikic in these smartphones. Apart from this, if you are fond of shopping online, your support will be smartphones and you will not have the option to download an e-commerce platform app in the live phone.



This is a feature that makes the Geo Feature Phone really special. You will also be able to view the contents of the phone on the television screen in the future. The company will soon provide a cable TV accessory for this. The phone has a software update feature. The company will update the OTA. It is expected that Reliance Jio will make more features in this coming time as part of this phone. But the convenience of connecting the phone directly to a TV via a cable is not yet available in these cheap smartphones.

Camera is a feature that every user purchasing a smartphone wants good quality pictures. But the Geo Phone user will be disappointed. The phone does not come with 2 megapixel rear camera at all. However, the quality of pictures coming from entry-level smartphone cs is not very good, but surely Geo is better than phones. Looking at the camera, smartphones prove to be a winner.

Geo Phone Specifications and Features
A sim geophon has a 2.4-inch QWVGA (240x320 pixels) display. It has 1.2 GHz Spreadtraum SPRD 9820A / QC8905 dual-core processor. The Mali-400 GPU is integrated. Along with 512 MB of RAM. Inbuilt storage is 4 GB and you will be able to use up to 128 GB MicroSD card. There is a 2 megapixel camera on the back. And there is a VGA camera on the front panel. JioPhone's battery is 2000 mAh. It has been talk time of upto 12 hours and standby time of up to 15 days has been claimed. The connectivity features include 4G VoLTE, Bluetooth V 4.1, Wi-Fi, NFC, FM radio, GPS and USB 2.0 support. GeoPhone has Voice Supported Geo Assistant. With this help you will be able to open the app. Will be able to search on Google. And compose SMS by speaking. It will work in English and Hindi. You can use JioPhone for media projection.

Swipe neo power
Swipe Neo Power costs Rs 2,999. Swipe rule

Reduce Samsung Galaxy C9 Pro Price, Learn New Price

October 12, 2017 0
Reduce Samsung Galaxy C9 Pro Price, Learn New Price








Samsung Galaxy C9 Pro की कीमत में फिर कटौती, जानें नया दाम


Good news for the user who wants to buy a 6GB RAM smartphone. It seems that there has been another cut in the price of the Samsung Galaxy C9 Pro. Samsung Galaxy C9 Pro has a fresh price of Rs 29,900. The handset is available at the Samsung e-commerce site with a new price. This Samsung phone is being sold at Flipkart and Amazon India for Rs 29,900. It is worth noting that the company has not given any official information about the deduction. It is possible that this cut will be for the festive season.

Previously Samsung Galaxy C9 Pro cost less than 5,000 rupees. This deduction was done in June. Remember that this Samsung phone was launched in India in February for Rs 36,900

Speaking of the specifications of Samsung Galaxy C9 Pro, this phone is a 4G dual SIM smartphone. The phone runs on Android 6.0 Marshmallow. It has an octa-core Qualcomm Snapdragon 653 processor. For the first time, the company has given 6 GB of RAM in one of its devices. This phone has 6 inch Full HD (1080x1920 pixels) Amoled display.

(Learn: Samsung Galaxy C9 Pro vs. MotoZ vs OnePlus 3T)

Talk to the camera, the Galaxy C9 Pro has a 16-megapixel front and rear camera. 16 megapixel rear camera comes with aperture F / 1.9 and a dual LED flash. At the same time, this same aperture has been given for selfie cameras. This smartphone has 64 GB storage which can be expanded by up to 256 GB MicroSD card.

In Galaxy C9 Pro, a fingerprint sensor is integrated into the physical button itself. This phone will power up to 4000 mAh battery which supports fast charging. In addition to the 4G LTE, Samsung Galaxy C9 Pro has Bluetooth 4.2, Wi-Fi 802.11 A / B / G / N, GPS, GLONASS, NFC, USB Type C and a 3.5mm audio jack for connectivity. The dimensions of the Galaxy C9 Pro are 162.9x80.7x6.9 millimeters and weighing 189 grams.

Sunday 17 September 2017

जेल में बैठकर एक बड़ा काम करने की तैयारी में राम रहीम, नई बात आई सामने

September 17, 2017 0
साध्वी रेप केस में सजा काट रहे राम रहीम को लेकर नई बात सामने आई है। दरअसल, वह जेल से ही एक बड़ा काम करने की तैयारी में है। ऐशो आराम की जिंदगी जीने वाला राम रहीम अब धीरे-धीरे जेल की जिंदगी के हिसाब से अपने को ढालने का प्रयास कर रहा है। जेल में मिलने के लिए उसके परिवार के लोग भले ही अब तक नहीं आए हों मगर दुष्कर्म की सजा काट रहे कैदी से मिलने वीरवार को उसका वकील सुनारिया जेल पहुंचा।
जहां पर सघन जांच के बाद उसे राम रहीम से मिलाया गया। इस दौरान वकील ने वकालतनामे पर हस्ताक्षर कराने के साथ कुछ कपड़े बाबा को दिए। राम रहीम दुष्कर्म मामले में सुनारिया जेल में 20 साल की सजा काट रहा है।

उसके वकील गुरुदास सिंह ने उससे मुलाकात की। जहां पर उन्होंने जेल मैनुअल के हिसाब से वकालतनामे पर हस्ताक्षर लिए। इस दौरान गुरुदास सिंह ने तीन जोड़ी सफेद रंग के कुर्ता-पायजामा बाबा को जेल में पहनने के लिए दिए। 

कोहली को क्रिकेट-विजेंदर को सिखाई बॉक्सिंग, राम रहीम के दावों की ये है सच्चाई

September 17, 2017 0


डेरा प्रमुख राम रहीम को रेप का दोषी ठहराय जाने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह विराट कोहली, आशीष नेहरा को क्रिकेट की कोचिंग और बॉक्सर विजेंद्र सिंह को बॉक्सिंग सिखाने का दावा कर रहे हैं. इंटरनेट पर वायरल वीडियो में यह साफ सुना जा सकता है कि राम रहीम बोल रहे हैं कि उन्होंने ही विराट को क्रिकेट की कोचिंग दी तब जाकर वह आज इतने बड़े क्रिकेटर बन पाए हैं. 'आजतक' के खास कार्यक्रम वायरल टेस्ट में राम रहीम के इन दावों की पड़ताल की गई है.
राम रहीम वीडियो में कह रहे हैं कि उनके पास वह वीडियो भी हैं जिसमें उन्होंने विराट कोहली को क्रिकेट के गुर सिखाए हैं. इंटरनेट पर तलाश के बाद हमें एक वीडियो मिला जो 2010 का बताया जा रहा है. वीडियो में विराट कोहली और आशीष नेहरा, राह रहीम के साथ बैठे हैं और मंच पर बैठा राम रहीम उनको कुछ टिप्स दे रहा है. करीब एक मिनट के वीडियो में राम रहीम दोनों क्रिकेटर्स को गुस्से पर काबू रखने और मैदान पर पसीना बहाने के टिप्स तो दे रहे हैं लेकिन उसमें क्रिकेट से जुड़े कोई खास टिप्स का कहीं कोई जिक्र नहीं है.
वीडियो से साफ जाहिर है कि यह वीडियो विराट के शुरुआती दिनों का है जब वह दिल्ली के लिए आशीष नेहरा के साथ क्रिकेट खेला करते थे. वीडियो में राम रहीम के टिप्स के बाद नेहरा, विराट और विजय दहिया राम रहीम के साथ एक फोटो भी खिंचवाते हैं और राम रहीम उन्हें मैच के लिए शुभकामनाएं भी देता है. लेकिन वीडियो से यह सिद्ध नहीं हो जाता कि विराट ने राम रहीम से क्रिकेट सीखा है.
राम रहीम के वायरल वीडियो में वह बॉक्सर विजेंद्र सिंह का जिक्र भी कर रहे हैं. उनको यह कहते सुना जा सकता हैं कि उनसे ही बॉक्सिंग सीखकर विजेंद्र ने ओलंपिक में मेडल जीता और विश्व प्रसिद्ध बॉक्सर बन गए. उनके इस दावे की पड़ताल भी इंटरनेट के जरिए की गई. खोजने पर ऐसा कोई वीडियो नहीं मिला जिसमें राम रहीम बॉक्सर विजेंद्र को मुक्केबाजी सिखा रहे हों. एक 53 सेंकड का वीडियो इंटरनेट पर मौजूद है जिसमें विजेंद्र मंच से बोल रहे हैं और पीछे से राम रहीम की आवाज सुनाई दे रही है.
विजेंद्र सिंह मंच से राम रहीम का शुक्रिया अदा कर रहे हैं और बाबा उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं, लेकिन वीडियो से जाहिर है कि वह किसी आयोजन के वक्त का है जब विजेंद्र, बाबा के मंच पर उनकी प्रशंसा कर रहे हैं. हालांकि वीडियो को देखकर यह कहीं से नहीं लग रहा कि उन्होंने राम रहीम से बॉक्सिंग सीखी है या राम रहीम ने उन्हें कभी मुक्केबाजी की ट्रेनिंग दी हो, इस वीडियो में बाबा को मुक्केबाज विजेंद्र को सलाह देते जरूर सुना जा सकता है.
दोनों ही वीडियो को देखने पर यह कहीं से नहीं लगता है कि विराट या विजेंद्र ने राम रहीम से अपने-अपने खेलों की ट्रेनिंग या कोचिंग ली है. वीडियो की पड़ताल से राम रहीम के दावों में सच्चाई नहीं लगती है. लेकिन यह वीडियो उन खिलाड़ियों के लिए संदेश जरूर हैं कि वह जिस भी प्रोडक्ट या व्यक्ति के साथ जुड़ते हैं वह उनका किस तरह से इस्तेमाल करता है उसके बारे में इन सेलेब्रटीज को ज्यादा सर्तक होने की जरुरत है.

रेलवे ने बनाया ऐसा नियम, जो आपकी नींद उड़ा कर रख देगा...

September 17, 2017 0
रेलवे ने बनाया ऐसा नियम, जो आपकी नींद उड़ा कर रख देगा...
भारतीय रेल में सफर करने वाले ध्यान दें. रेलवे ने हाल ही में जो नियम बनाया है वह आपकी नींद उड़ा सकता है. रेल में सफर करने के दौरान सोने को लेकर आपने कई बार झगड़े होते देखे होंगे, इस झगड़े को कम करने के लिए रेलवे ने सोने के आधिकारिक समय में एक घंटे की कटौती कर दी है.

 

रेलवे बोर्ड की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक आरक्षित कोचों के यात्री अब रात 10 बजे से लेकर सुबह छह बजे तक ही सो सकते हैं, ताकि अन्य लोगों को सीट पर बाकी बचे घंटों में बैठने का मौका मिले. इससे पहले सोने का आधिकारिक समय रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक था.

 

बाकी बचे समय में दूसरे आरक्षित यात्री सीट पर बैठ सकते हैं
31 अगस्त को जारी सर्कुलर में कहा गया है, “आरक्षित कोचों में सोने की सुविधा रात में 10 बजे से लेकर सुबह छह बजे तक है और बाकी बचे समय में दूसरे आरक्षित यात्री इस सीट पर बैठ सकते हैं.” सर्कुलर में हालांकि कुछ निश्चित यात्रियों को छूट दी गई है.

इसमें कहा गया है, “यात्रियों से बीमार, दिव्यांग और गर्भवती महिला यात्रियों के मामले में सहयोग का आग्रह किया गया है जिससे अगर वे चाहें तो अनुमति वाले समय से ज्यादा चाहें तो सो सकें.” इस नए प्रावधान ने भारतीय रेलवे वाणिज्यिक नियमावली, खंड एक के पैराग्राफ 652 को हटा दिया है. इससे पहले इस प्रावधान के अनुसार यात्री रात के नौ बजे से लेकर सुबह छह बजे तक सो सकते थे.

सोने की सुविधा वाले सभी आरक्षित कोचों में ही लागू
मंत्रालय के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने कहा, “हमें सोने के प्रबंध को लेकर यात्रियों की परेशानी के बारे में अधिकारियों से फीडबैक मिला था. हमारे पास पहले ही इसके लिए एक नियम है. हालांकि हम इसे स्पष्ट कर देना चाहते थे और सुनिश्चित करना चाहते थे कि इसका पालन हो.” उन्होंने कहा कि यह प्रावधान शयन सुविधा वाले सभी आरक्षित कोचों में लागू होगा.

वहीं एक अन्य रेलवे अधिकारी ने कहा कि सोने के समय में एक घंटे की कटौती इसलिए की गई क्योंकि कुछ यात्री ट्रेन में चढ़ने के साथ ही अपनी सीट पर सो जाते थे, चाहे वह दिन हो या रात. इससे ऊपर या बीच की सीट के यात्रियों को असुविधा होती थी.रेलवे ने बनाया ऐसा नियम, जो आपकी नींद उड़ा कर रख देगा...

INDvsAUS 1st ODI LIVE: हार्दिक पंड्या, एमएस धोनी के अर्धशतक, टीम इंडिया ने 50 ओवर्स में बनाए 7 विकेट पर 281 रन

September 17, 2017 0
INDvsAUS 1st ODI LIVE: हार्दिक पंड्या, एमएस धोनी के अर्धशतक, टीम इंडिया ने 50 ओवर्स में बनाए 7 विकेट पर 281 रन
 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम मे खेला जा रहा है. टीम इंडिया की नजर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने पर होगी. हरफनमौला हार्दिक पंड्या के आक्रामक 83 रन (66 गेंद,पांच चौके और पांच छक्‍के) और पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी के  79 रन (88गेंद, चार चौके, दो छक्‍के) की मदद से टीम इंडिया यहां पहले वनडे मैच में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ संघर्ष करते हुए 50 ओवर्स में 7 विकेट पर 281 रन के सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंचने में सफल हो गई. टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब हुई और स्‍कोर 11 रन तक पहुंचते-पहुंचते तीन विकेट गिर गए. कप्‍तान विराट कोहली और मनीष पांडे का तो आज खाता भी नहीं खुल सका. रोहित शर्मा ने 28 और केदार जाधव ने 40 रन की पारी खेली. इसके बाद धोनी ने हार्दिक के साथ 118 रन की साझेदारी की. इन दोनों के अर्धशतक ने टीम इंडिया को 250 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. भुवनेश्‍वर कुमार 32 और कुलदीप यादव बिना कोई रन बनाए नाबाद रहे. ऑस्‍ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 282 रन बनाने की चुनौती है.

मैच का स्‍कोरकार्ड यहां देखें

ऑस्‍ट्रेलिया के लिए पारी का पहला ओवर पैट कमिंस ने फेंका, जिसमें तीन रन बने. टीम इंडिया का स्‍कोर अभी 11 रन पर ही पहुंच पाया था कि अजिंक्‍य रहाणे (5)आउट हो गए. उन्‍हें नाथन कुल्‍टर नाइल की गेंद पर विकेटकीपर मैथ्‍यू वेड ने कैच किया. इसके बाद कप्‍तान विराट कोहली और मनीष पांडे के रूप में दो विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम पूरी तरह बैकफुट पर आ गई. ये दोनों विकेट भी कुल्‍टर नाइट ने लिए. विराट कोहली (0) को उनकी गेंद पर मैक्‍सवेल ने खूबसूरती से लपका जबकि इसी ओवर की तीसरी गेंद पर उन्‍होंने मनीष पांडे (0) को विकेटकीपर मैथ्‍यू वेड से कैच कराया. टीम इंडिया के 11 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. इस स्थिति में रोहित शर्मा ने केदार जाधव के साथ अच्‍छी साझेदारी की और स्‍कोर 50 रन के पार पहुंचा दिया. जब ऐसा लग रहा था कि ये दोनों बल्‍लेबाज टीम इंडिया को मुश्किल से उबार लेंगे, तभी रोहित शर्मा (28 रन, 44 गेंद, तीन चौके) हरफनमौला स्‍टोइनिस की गेंद पर आउट हो गए. उनका कैच कुल्‍टन नाइल ने लपका.रोहित और जाधव ने चौथे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की. 20 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्‍कोर चार विकेट पर 84 रन था.

22वें ओवर में केदार जाधव (40 रन, 54 गेंद, पांच चौके) के आउट होने से टीम इंडिया को एक और झटका लगा. स्‍कोर 100 रन तक पहुंचने के पहले ही आधी टीम पेवेलियन लौट चुकी थी. केदार को स्‍टोइनिस की गेंद पर कार्टराइट ने कैच किया. स्‍टोइनिस का यह पारी का दूसरा विकेट रहा. एक तरह से शुरुआती 25 ओवर में ही टीम इंडिया मैच हार चुकी थी और 25 ओवर के पहले ही उसके पांच विकेट गिर चुके थे. 25 ओवर में टीम इंडिया का स्‍कोर पांच विकेट खोकर 104 रन था. धोनी ने इसके बाद चतुराई से हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर भारतीय टीम के स्‍कोर को 150 रन के पार पहुंचा दिया. 35 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्‍कोर पांच विकेट पर 146 रन था. स्पिनर एडम जम्‍पा की ओर से फेंका गया पारी का 37वां ओवर भारत के लिए बेहतरीन रहा.इस ओवर में हार्दिक ने लगातार तीन छक्‍के लगाए. ओवर की दूसरी गेंद पर उन्‍होंने चौका भी जमाया था. इस ओवर में 24 रन बने और देखते ही देखते स्‍कोर 36 ओवर पर 148 रन से छलांग लगाकर 37 ओवर में 172 रन पर पहुंच गया.

पंड्या का अर्धशतक 48 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्‍कों की मदद से पूरा हुआ. हार्दिक आखिरकार एडम जंपा के ही शिकार बने. उन्‍होंने 66 गेंदों पर पांच चौकों और पांच छक्‍कों की मदद से 83 रन बनाए. जंपा की गेंद पर उनका कैच फाल्‍कनर ने लपका. टीम इंडिया का छठा विकेट 205 के स्‍कोर पर गिरा. 45 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्‍कोर छह विकेट खोकर 228 रन था. इसके बाद धोनी ने भुवनेश्‍वर कुमार के साथ भी अच्‍छी साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को 250 रन के पार पहुंचाया.धोनी ने अपना अर्धशतक 75 गेंदों पर एक चौके की मदद से पूरा हुआ.धोनी आखिरकार पारी के आखिरी ओवर में आउट हुए. फाल्‍कनर की गेंद पर आउट होने के पहले उन्‍होंने 88 गेदों पर चार चौकों, दो छक्‍कों की मदद से 79 रन बनाए. भुवनेश्‍वर कुमार 32 और कुलदीप यादव बिना कोई रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्‍ट्रेलिया के लिए नाथन कुल्‍टर नाइल ने तीन और मार्कस स्‍टोइनिस ने दो विकेट लिए. फॉल्‍कनर और जंपा को एक-एक विकेट मिला.


भारत के विकेटों का पतन: 11-1 (रहाणे, 3.3), 11-2 (विराट, 5.1), 11-3 (पांडे, 5.3), 64-4 (रोहित, 15.6),  87-5 (जाधव, 21.3), 205-6 (पंड्या, 40.5),  277-7 (धोनी, 49.4)




बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 123 वनडे मैच खेल जा चुके हैं, जिसमें भारत ने 41 तो ऑस्ट्रेलिया ने 72 मैच जीते हैं. जबकि 10 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल पाया है. वहीं, बात करें भारतीय सरजमीं पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैचों पर तो अब तक यहां 51 मैच खेले जा चुके हैं. इन मैचों में भारत ने 21 तो ऑस्ट्रेलिया ने 25 मैच जीते हैं और बाकी मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल पाया. आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पर हावी रही है, लेकिन बीते कुछ सालों में बहुत कुछ बदल गया है.INDvsAUS 1st ODI LIVE: हार्दिक पंड्या, एमएस धोनी के अर्धशतक, टीम इंडिया ने 50 ओवर्स में बनाए 7 विकेट पर 281 रन